चीन ने 45 विदेशी वीडियो गेम को देश में लॉन्च करने की अनुमति दे दी है। दरअसल बीजिंग ने अगस्त में वीडियो गेम को लॉन्च करने की स्वीकृति देने वाली प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था जिसके बाद गेम उद्योग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
बीजिंग, रॉयटर्स। China approves imported video games: चीन ने 45 विदेशी वीडियो गेम को लॉन्च करने की अनुमति दी है। आपको बता दें कि चीन के ऑनलाइन गेम रेगुलेटर ने रिलीज के लिए 45 विदेशी वीडियो गेम को पब्लिशिंग लाइसेंस दे दिया। जिसके बाद अब विदेशी कंपनियां अपने गेम्स (Games) को चीन में लॉन्च कर सकती हैं।
इन गेम्स को मिली मंजूरी
नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जिन 45 विदेशी वीडियो गेम को मंजूरी दी है, उसमें पोकेमोन यूनाइट (Pokémon Unite), ग्वेंट: द विचर कार्ड गेम (Gwent: The Witcher Card Game) समेत कई शामिल हैं। जानकारी दे दें कि पोकेमोन यूनाइट को निनटेंडो (Nintendo) नामक कंपनी ने बनाया है।
घरेलू गेम्स को भी मिली मंजूरी
ऑनलाइन गेम रेगुलेटर ने 84 घरेलू गेम्स को भी दिसंबर में मंजूरी दी है। जिसकी जानकारी एक अन्य लिस्ट के माध्यम से सामने आई है। दरअसल, चीन द्वारा विदेशी वीडियो गेम को मिली अनुमति से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि भविष्य में और भी विदेशी गेमों को प्रसारण की अनुमति मिल सकती है। क्योंकि अगस्त में बीजिंग ने विदेशी गेम को स्वीकृति देने की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था।