राजस्थान में 48,000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, रीट सफल 8 लाख उम्मीदवारों के लिए खबर

 

Current Time 0:00
Duration 2:44
Loaded0.00%

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों ही लेवल को मिलकार कुल 48000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 21 दिसंबर 2022 से शुरू कर दी है।

एजुकेशन डेस्क। Rajasthan Teacher Recruitment 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपेडट। राजस्थान राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में अध्यापन के लिए कुल 48,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि बुधवार, 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा राजस्थान प्रामइरी टीचर भर्ती 2023 और राजस्थान अपर प्राइमरी टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.rajasthan.gov.in पर शुरू की गई है। उम्मीदवार इस वेबसाइट के माध्यम से 19 जनवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों निर्धारित 450 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

राजस्थान 48,000 शिक्षक भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल हेतु 48 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लेवल 1 या लेवल 2 में सफल घोषित किया गया है। बोर्ड द्वारा रीट 2022 परीक्षा के दोनो स्तरों को मिलाकर कुल 8 लाख उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों के लिए राजस्थान सरकार ने लेवल 1 (प्राइमरी स्तर) और लेवल 2 (अपर प्राइमरी स्तर) को मिलाकर कुल 48,000 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया आयोजन करने की घोषणा की गई थी।