यूजीसी नेट आवेदन के लिए पीजी में 55 फीसदी जरूरी, इन कैंडीडेट्स को मिलेगी छूट

एजुकेशन डेस्क। UGC NET Application Form 2023: देश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों या शोध कार्यक्रमों (जेआरएफ) पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 चक्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक चलनी है। ऐसे में, एनटीए द्वारा यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2023 को परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर कुछ ही देर में एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 नोटिफिकेशन डाउनलोड के लिए भी लिंक इसी पोर्टल पर एक्टिव कर देगा।

 पीजी में 55 फीसदी जरूरी, इन कैंडीडेट्स को मिलेगी छूट

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट का आयोजन 83 विषयों में किया जाता है। ऐसे में, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने इन विषयों में से किसी एक विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, पीजी में न्यूनतम अंकों की यह सीमा ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी ही है। दूसरी तरफ, ऐसे पीएचडी होल्डर कैंडीडेट्स जिनकी मास्टर्स डिग्री 19 सितंबर 1991 से पहले पूरी हुई थी, उन्हें भी कट-ऑफ में 5% की छूट दी जाएगी।

: यूजीसी नेट आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को पहल न्यू रजिसट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को 1100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट अप्लीकेशन फॉर्म 2023 सबमिट करने से पहले यूजीसी नेट दिसंबर 2022-23 नोटिफिकेशन अवश्य देखें।