सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मध्य प्रदेश, भोपाल: सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह तीनों कार से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे।
रफ्तार की शिकार हुई कार
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा निवासी नवीन जाट, हरदीप जाट और संजीव नायक कार से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे। देर रात करीब 2 बजे मालथौन थाना अंतर्गत बरोदिया के पास उनकी कार हाईवे से पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। जिससे मौके पर ही हरदीप व नवीन जाट की मौत हो गई। जबकि कार मैं पीछे बैठा संजीव नायक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
आस-पास के इलाके के लोगों ने बुधवार की सुबह जब पुलिया के नीचे कार को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कार से निकाला। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मालथौन अस्पताल भेजा और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।