दिल्ली AIIMS में स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य, 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जुट सकते

 

नई दिल्ली,  संवाददाता। चीन सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एम्स ने अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने का आदेश जारी किया। सभी को कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और एक जगह पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के इकट्ठे होने से बचने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

बुधवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए। जबकि पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई और आठ मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 27 सक्रिय मरीज हैं। 19 मरीज होम आइसोलेशन में और तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से एक मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर है। कंटेनमेंट जोन की संख्या तीन है।

मास्क पहनने की अपील

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने गुरुवार को लोगों से अपील की है कि वो कोविड-19 की एहतियाती खुराक लें। साथ ही आगामी त्योहारों पर भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वो लोग जरूर लगवा लें।