कोविड के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर सरकार अलर्ट, हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू

 

हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू
Current Time 0:01
Duration 0:52
Loaded15.30%

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए देश के हवाईअड्डों पर आज से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। चीन में संक्रमण की नई लहर के लिए जिम्मेदारा ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं।

नई दिल्ली, एएनआई: देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए देश के हवाईअड्डों पर आज से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। पड़ोसी देश में संक्रमण की नई लहर के लिए जिम्मेदारा ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं। जिसके बाद देश की सरकार अलर्ट पर है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने बुधवार को कोविड समीक्षा बैठक भी की। केंद्र सरकार कोविड की स्थिति को लेकर अलर्ट मोड पर है।

बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

संक्रमण के लिए जिम्मेदार नया वैरिएंट

चीन में संक्रमण की नई लहर के लिए जिम्मेदारा ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले देश में भी पाए गए हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट के चलते पड़ोसी देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो, चीन में कोरोना की तीन लहरें आ सकती है। अभी चीन में पहली लहर चल रही है, जिसका पीक मिड जनवरी तक आ सकता है। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने बीते अक्टूबर भारत में BF.7 के पहले मामले की पुष्टि की थी। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को दो मामले गुजरात से सामने आए हैं और एक मामला ओडिशा से सामने आया है।