नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Politics Over Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी के एक नेता ने राहुल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) से अपने जूते का फीता बंधवाने का आरोप लगाया। बाद में जितेंद्र सिंह ने साफ किया कि वो राहुल गांधी का नहीं बल्कि अपने जूते का फीता बांध रहे थे। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि वो मालवीय के खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे।
अमित मालवीय का ट्वीट
अमित मालवीय ने यात्रा का एक वीडियो क्लिप साझा किया था जिसमें जितेंद्र सिंह को राहुल गांधी के सामने घुटने टेकते हुए देखा जा सकता है। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए कांग्रेस नेता घुटने के बल बैठ गए। मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा कि, ''खुद फीते बांधने के बजाए वो उनकी पीठ थपथपाते रहे। इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खरगे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है।''
जितेंद्र सिंह ने किया पलटवार
अमित मालवीय के इस आरोप पर खुद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ''सत्तारूढ़ बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना विभाग के के प्रभारी के रूप में आपका ट्वीट पूरी तरह झूठ और मानहानि करने वाला है। सच तो ये है कि राहुल जी के बताया कि मेरे जूते के फीते खुल गए हैं। इसके बाद वो थोड़ी देर के लिए रुक गए ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। ट्वीट को डिलीट करें और राहुल गांधी से माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें।''