नेपोटिज्म पर बोलीं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी, कहा- 'मां की वजह से नहीं, टैलेंट से मिलता है काम'

 

ई दिल्ली, जेएनएन। Avantika Dassani on Starkid: सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से रातों-रात सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस भाग्यश्री आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी खूबसूरती में मां से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। वेब सीरीज'मिथ्या' से अपनी पहचान बनाने वाली अवंतिका इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इंटरव्यू में अवंतिका ने नेपोटिज्म को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि आज उन्हें काम क्यों नहीं मिल रहा है।

नेपोटिज्म पर छलका अवंतिका का दर्द

अवंतिका दसानी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में अवंतिका ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा भाग्यश्री की बेटी होने की वजह से कोई काम नहीं देता है। उन्होंने कहा, 'मैं मानती हूं कि एक्टिंग के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था, लेकिन हां मैं कहीं न कहीं इसके बारे में सोचती थी। मैंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री हासिल की और एक कॉर्पोरेट जॉब भी की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मैंने अपने कॉलेज में टॉप किया। इसके बाद मैं अपनी आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गई। एक्टिंग में आना मेरे लिए महज एक एक्सीडेंट रहा है। मेरे भाई यानी एक्टर अभिमन्यू दासानी ने मुझे उनके कुछ प्रोजेक्ट्स में उनके साथ हिस्सा लेने के लिए कहा था। बस इसी के बाद ही मुझे भी एक्टिंग से प्यार हो गया।'

भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता

अवंतिका ने आगे कहा, 'मैं कभी भी नेपोटिज्म, स्टार किड और फिल्मी परिवार जैसी बातों पर बहस नहीं करना चाहती हूं। जब कभी मैं इन बातों के सुनती थी मैं काफी परेशान हो जाती थी, पर अब मैं खुश हूं। ये बात मुझे बहुत पहले ही समझ आ गया था कि मुझे किस तरह से और कैसे-कैसे स्ट्रगल से गुजरना पड़ेगा। मां ने मुझे और भाई दोनों को इस चीज के लिए अच्छी तरह से तैयार किया है। भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता। सिर्फ परफॉर्मेंस से मिलता है।'