विराट कोहली का टीम से बाहर होना हैरानी भरा लगा', पूर्व चयनकर्ता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

 

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम नए साल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच 3 जनवरी से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। फिर 10 जनवरी से भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज खेलेंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। रिषभ पंत और विराट कोहली जैसे दिग्‍गजों को टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह नहीं मिली है।भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से विराट कोहली के बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है। करीब ने इंडिया न्‍यूज से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली का बाहर होना मेरे लिए हैरान करने वाली बात है। उन्‍हें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में निश्चित भूमिका दी गई थी और उसमें उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया। अगर टी20 वर्ल्‍ड कप में कोहली नहीं होते तो हम पाकिस्‍तान से हार सकते थे। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 प्रारूप में टीम को स्थिरता देते हैं। कोहली के अलावा, जितने लोग टीम में नहीं हैं, वो अपने खराब प्रदर्शन के कारण बाहर हुए हैं।'यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में श्रीलंकाई स्पिनर्स और भारतीय बल्‍लेबाजों के बीच जंग होगी। श्रीलंका के पास स्पिन विभाग में काफी विकल्‍प हैं, जो विरोधी बल्‍लेबाजों को पस्‍त कर सकते हैं। श्रीलंका चाहे तो हसरंगा के 4 ओवर का अच्‍छी तरह उपयोग कर सकता है, जो निर्णायक साबित हो सकते हैं।

यह भी देखना दिलचस्‍प होगा कि संजू सैमसन को प्‍लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं क्‍योंकि वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। भारतीय टीम श्रीलंका को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करेगी। एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारत को भी मात दी थी। बहरहाल, श्रीलंकाई टीम ने भारत में कभी टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीती है और इस बार उसकी कोशिश इस सूखे को समाप्‍त करने की रहेगी