जानकीनगर निकाय चुनाव में मुर्दे भी दबाएंगे इवीएम का बटन, वोटरों की लिस्‍ट देख चकराया लोगों का सिर

 

जानकारी नगर पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मृतकों के नाम भी शामिल
;

जानकीनगर नगर पंचायत का चुनाव 28 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके लिए मतदाताओं की सूची में कुछ ऐसे लोगों के भी नाम शामिल हैं जिनकी मृत्‍यु हो चुकी है। इस बात को लेकर एक हास्‍यास्‍पद स्थिति बनी हुई है।

संस,जानकीनगर (पूर्णिया)। 28 दिसंबर को जानकीनगर नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में स्वर्गवासियों का भी नाम अंकित है। मधुबन एवं रामनगर फरसाही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस निकाय चुनाव में स्वर्ग सिधार चुके लोग भी मतदान करेंगे। जानकारी दी गई कि नगर पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 हेतु प्रकाशित नगरपालिका आम निर्वाचन नामावली में कुल 841 वोटर हैं, जिनमें क्रम संख्या 07 में अंकित जयरानी देवी पति स्व अचकलाल यादव , क्रम संख्या 30 पर अंकित उमा देवी पति शिव नारायण यादव एवं क्रम संख्या 135 पर अंकित मीरा देवी पति सीताराम यादव वर्षोंं पूर्व स्वर्ग सिधार गए। ऐसे नामों को देख मतदाताओं के बीच हास्यास्पद स्थिति बनी हुई है।

मृतकोंं का नाम सूची में शामिल होना चिंतनीय

लोगों का कहना है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं पुनरीक्षण जैसे कार्य सालों भर चलते रहते हैं, बावजूद मरे हुए लोगों का नाम सूची से नहीं हटाया जाना काफी चिंतनीय है। दूसरी ओर वार्ड 08 एवं वार्ड 09 के दर्जनों मतदाताओं के नाम इधर से उधर हो गए हैं। इस बात को लेकर भी लोगों में आक्रोश है। इसी प्रकार वार्ड 09 के निर्वाचन नामावली में दर्जनों मृतकों के नाम शामिल हैं।

इन स्‍वर्गवासियों का नाम भी सूची में शामिल

इसी प्रकार वार्ड 10 की निर्वाचन नामावली में अंकित क्रम संख्या 89 पर अंजू देवी पति परमेश्वर प्रसाद भगत, क्रम संख्या 28 पर अंकित योगेश्वर रजक पिता अयोधी रजक, क्रम संख्या 33 पर राधेश्याम अग्रवाल पिता जगदीश प्रसाद अग्रवाल, क्रम संख्या 235 पर अंकित मदन प्रसाद भगत पिता माणिकचंद भगत, क्रम संख्या 239 पर अंकित सुमित्रा देवी पति मदन प्रसाद भगत, राम झा पिता अभिनंदन झा सहित कई अन्य मृतकों के नाम शामिल हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के मतदाताओं ने स्थानीय ग्रामीणों ने हास्यात्मक लहजे में कहा कि इस चुनाव में मुर्दे भी इवीएम का बटन दबाएंगे