बढते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार अब एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखे हुई है। केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए है।
नई दिल्ली, पीटीआई। चीन में बढ़ते कोरोना को देखते हुए भारत में भी चिंता जताई जा रही है। इसे लेकर अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने के निर्देश दिए है।
कई देशों में बढ़ा कोरोना का असर
जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि उभरते हुए वेरिएंट पर नजर रखने के लिए पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी पूरी रखनी पड़ेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी।