जनव ट री को मधुपुर तक ही चलेगी, यहां देखे टाइमिंग और रूट

 

वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस कल और 8 ;

संवाददाता, धनबाद: जसीडीह से धनबाद होकर वास्को द गामा (गोवा) के लिए चलने वाली ट्रेन में के रुट में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। शुक्रवार को चलने वाली वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रविवार को जसीडीह के बदले मधुपुर तक जाएगी। इसके बाद छह जनवरी को चलने वाली ट्रेन भी आठ को मधुपुर तक ही जाएगी। आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर-झाझा व मधुपुर-जसीडीह के बीच ट्रैफिक ब्लाक के कारण मधुपुर से जसीडीह के बीच ट्रेन रद्द रहेगी।

जसीडीह-पटना रुट पर इस तरह चलेंगी ट्रेनें

इसके साथ ही जसीडीह-पटना मार्ग से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग दिनों में धनबाद-गया होकर चलाई जाएंगी। इनमें 12326 नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस 24 दिसंबर व सात जनवरी, 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 24 दिसंबर व सात जनवरी, 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 25 दिसंबर व आठ जनवरी और 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी एक्सप्रेस 25 दिसंबर व आठ जनवरी धनबाद होकर चलेंगी।

हल्दिया-आनंदविहार एक्सप्रेस में जुड़ेगा इकोनामी कोच

जानकारी के मुताबिक धनबाद के गोमो होकर चलने वाली हल्दिया-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक इकोनामी कोच स्थायी रूप से जुड़ेगा। रेलवे ने 12444 आनंदविहार -हल्दिया एक्सप्रेस में तीन जनवरी और 12443 हल्दिया -आनंदविहार एक्सप्रेस में पांच जनवरी से इकोनामी कोच जोड़ने की घोषणा की है।