दक्षिण कोरियाई राजमार्ग पर आग लगने से पांच की मौत, दर्जनों लोग हुए घायल

 

दक्षिण कोरियाई राजमार्ग पर आग लगने से पांच की मौत
;

एक प्रमुख दक्षिण कोरियाई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को आग लग गई। इस दौरान हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 37 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

सियोल, एजेंसी। Fire On South Korean Highway: एक प्रमुख दक्षिण कोरियाई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को आग लग गई। जिसके कारण इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। भारी यातायात के बीच में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी आपातकालीन अधिकारियों और मीडिया ने दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि राजधानी सियोल के पास ग्योंगिन एक्सप्रेसवे पर दोपहर लगभग 1:49 बजे आग लगने के तुरंत बाद एक ध्वनिरोधी टेंट आग की लपटों से घिर गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने टेलीविजन ब्रॉडकास्टर वाईटीएन को बताया कि भारी ट्रैफिक के कारण वाहनों के लिए प्रभावित क्षेत्र से निकलना मुश्किल हो गया था। आग तेजी से फैल गई थी और वहां पर एक धमाका भी सुना गया था।

मीडिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि आग एक बस और एक ट्रक की टक्कर के बाद लगी थी। लेकिन, घटनास्थल पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने कहा कि इसके कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।

एक इमरजेंसी अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 37 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।