मिक्सर ग्राइंडर विस्फोट मामले में पर्दाफाश, महिला से बदला लेने के लिए रची गई साजिश

 

कर्नाटक के हासन में मिक्सर ग्राइंडर में हुए विस्फोट की जांच के बारे में ताजा जानकारी सामने आई।
;

कर्नाटक के हासन में मिक्सर ग्राइंडर में हुए विस्फोट को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। दरअसल प्रेम में मिले बेवफाई के बाद बदला लेने के लिए एक शख्स ने विस्फोट की प्लेनिंग की थी।यह धमाका एक डीटीडीसी के कूरियर ऑफिस में हुआ था।

हसन, आइएएनएस: कर्नाटक के हासन में मिक्सर ग्राइंडर में हुए विस्फोट की जांच में पता चला है कि यह एक

से बदला लेने के लिए की गई साजिश थी। घटना सोमवार को केआर थाना क्षेत्र में एक कूरियर की दुकान पर हुई थी। दो दिन पहले उसकी दुकान पर मिक्सर ग्राइंडर की डिलीवरी हुई थी। जब डिलीवरी की गई तो ग्राहक ने यह कहते हुए इसे लेने से इन्कार कर दिया कि यह उचित पते से नहीं आया है। कूरियर फ्रेंचाइजी के मालिक शशि ने पार्सल खोला तो उसमें मिक्सर ग्राइंडर मिला। जैसे ही उसने उसे चालू किया, मिक्सर ग्राइंडर फट गया।

धमाके की वजह से दुकान की खिड़कियां, दरवाजे हुए क्षतिग्रस्त 

बता दें कि धमाका इतना तेज था कि दुकान की खिड़कियां, दरवाजे और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।पुलिस के अनुसार, जांच में पाया गया कि एक युवक बेंगलुरु की एक तलाकशुदा महिला से प्यार करता था। जब दोनों के बीच विवाद हुआ तो महिला ने शादी से इन्कार कर दिया। प्रेमी ने बदला लेने के लिए कम तीव्रता के विस्फोटक के साथ मिक्सर ग्राइंडर कूरियर से महिला को भेज दिया था। पुलिस ने कहा कि उसने इसे इस तरह से तैयार किया कि वह चालू करने पर फट गया।

फिल्मी अंदाज में बदला लेने के लिए की गई थी प्लेनिंग 

पुलिस सूत्रों के अनुसर आशंका है कि बेंगलुरु के एक तलाकशुदा पुरुष और एक तलाकशुदा महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के बीच झगड़ा होने के कारण महिला ने उससे शादी से इनकार कर दिया। इस बात का बदला लेने के लिए उस व्यक्ति ने एक विस्फोट की प्लानिंग की। उसने खुद ही एक ऐसा मिक्सर तैयार किया जिसका बटन दबाते ही उसमें ब्लास्ट हो जाए। इसके बाद उस व्यक्ति ने यह मिक्सर एक कुरियर फ्रेंचाइजी के पास भेजा। जब यह पार्सल महिला के पास पहुंचाया गया तो उसने इसे लेने से इंकार कर दिया क्योंकि वो पार्सल भेजने वाले को नहीं जानती थी।