चीन नहीं दे रहा है पारदर्शी डेटा, चीनी यात्रियों के लिए नियम बदलेंगे कई देश- रिपोर्ट

 

बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण कई देशों ने ट्रैवल रूल्स में बदलाव किया है।
;

चीन अपने देश में फैले कोरोना का पारदर्शी डाटा शेयर नहीं कर रहा है जिसको लेकर अन्य कई देश काफी चिंता जाहिर कर रहे हैं। अपने देश में कोरोना की स्थिति को काबू करने के लिए कई देशों में अपने ट्रैवलिंग रूल्स में बदलाव किया है।

लॉस एंजेलिस, एजेंसी। चीन ने देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच डाटा शेयर करने से मना कर दिया है। चीन के इस फैसले को लेकर कई देशों ने काफी चिंता जाहिर की है। इस बीच अमेरिकी सरकार ने घोषणा की है कि वो चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नए COVID-19 नियम लागू कर सकता है। इस बात की जानकारी देते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग से आने वाले पारदर्शी डाटा की कमी के कारण उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।

कई देश चीनी यात्रियों के लिए लागू करे सकते हैं कड़े नियम

आपको बता दें, जापान, भारत और मलेशिया ने घोषणा की है कि वो चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नियमों को और भी कड़ा करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम चीन में बढ़ रहे कोरोना मामले को ध्यान में रखते हुए उठाए जा रहे हैं। जापान में घोषणा की गई है कि वहां आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के पास नकारात्मक COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है। वहीं, मलेशिया ने ट्रैकिंग और निगरानी के लिए और भी कई उपाय अपना लिए हैं।

चीन छिपा रहा डाटा

कई देशों के अधिकारियों ने कहा कि चीन में चल रहे COVID-19 के मामलों में उछाल, वायरल जीनोम सीक्वेंसिंग डाटा और पारदर्शी डाटा की कमी है। इसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंताएं बढ़ रही हैं। चीन के कई अस्पतालों और अंतिम संस्कार की जगहों पर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि 1.4 बिलियन लोगों के देश में वायरस बड़े पैमाने पर अनियंत्रित रूप से फैल गया है।

लेकिन वहीं, दूसरी ओर चीन की ओर से पेश किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सात दिनों में सोमवार तक कोविड की वजह से सिर्फ एक मौत हुई है। इसलिए सरकार के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चीन के लोगों के बीच संदेह पैदा किया है।

आपको बता दें कि चीन ने बीते सोमवार को ही अपनी सीमाओं पर प्रतिबंधों को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने की बात कही है। उसने घोषणा की है कि 8 जनवरी से देश के अंदर यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं है।