तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कैकला सत्यनारायण का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक)

 


Veteran Telugu Actor Dies At 87. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कैकला सत्यनारायण गारू का शुक्रवार सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया। कैकला सत्यनारायण ने कई दशक लम्बे करियर में कई भूमिकाएं निभायीं। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्यनारायण गारू के निधन पर दुख व्यक्त किया है। वहीं, चिरंजीवी ने भी उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके इमोशनल नोट लिखा। 

कैकला सत्यनारायण का जन्म 25 जुलाई 1935 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था। छह दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने लगभग 750 फिल्मों में काम किया था। मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में सक्रिय सत्यनारायण गारू ने कुछ तमिल और कन्नड़ फिल्में भी कीं।

पीएम मोदी और कलाकारों ने दी श्रद्धंजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी- जानी-मानी फिल्म शख्सियत श्री कैकला सत्यनारायण गारू के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अपनी अदाकारी और विभिन्न भूमिकाओं के लिए वो कई पीढ़ियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति