हम भारतीयों की ये छोटी-छोटी आदतें, जो हमें औरों से बनाती हैं अलग

 

नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति और सभ्यता की कद्र पुरी दुनिया करती है। दुनियाभर के लोग भारत के खान पान, रहन -सहन  से लेकर आदर सत्कार तक को काफी पसंद करते हैं। लेकिन भारतीयों की कई ऐसी आदते हैं, जो परंपरा, आदर सत्कार के रूप में सदियों से  चली आ रही हैं। आमतौर पर इन परंपराओं को आज भी हम नाक-मुंह सिकोड़कर अपना ही लेते हैं। क्योंकि इन चीजों को लेकर हमारे बुजुर्गों की भावनाएं ही नहीं बल्कि धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। ऐसे ही रोजमर्रा की जिंदगी के कुछ ऐसे उदाहरण दे रहे हैं, जो देखने में तो मामूली लगते हैं, लेकिन यहीं चीजें हमारे दुनिया से अलग भी बनाती हैं।

jagran

इलेक्ट्रॉनिक सामान के आने पर

विदेशों की बात करें, तो घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान आता है, तो उसके आते ही उसे खोलकर इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन भारतीयों की बात करें, तो छोटी से लेकर बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सामान को इस्तेमाल करने से पहले अपने इष्टदेव का नाम लेते हुए सिंदूर, रोली आदि से स्वास्तिक, ऊँ आदि का चिन्ह बनाते हैं। इसके बाद ही इस्तेमाल करते हैं।

शुभ काम में जाने के लिए

विदेशों में जब कोई घर का सदस्य किसी अच्छे काम जैसे एग्जाम, इंटरव्यू या फिर किसी अन्य काम के लिए जा रहा होता, तो सिर्फ शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन भारत की बात करें, तो घर से निकलने से पहले उसे दही-चीनी खिलाते हैं। इसके साथ ही माथे में तिलक लगाने के साथ आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हैं।

jagran


अब विदेशों में कार, मोटरसाइकिल, बस आदि खरीदते है, तो विभिन्न तरह के डेकोरेशन का सामान, परफ्यूम जैसी चीजों को रखते हैं। लेकिन भारतीयों की बात करें, तो वह गाड़ी की पहली राइड लेने से पहले नारियल फोड़ने, नींबू के ऊपर से टायर निकालते हैं। इतना ही नहीं गाड़ी में देवी-देवता का मूर्ति, अंदर के शीशे में लाल चुनरी,  भगवान संबंधी लॉकेट, नजर बट्टू तक लगा लेते हैं, जिससे कि हर तरह की दुर्घटना से बचे रहें।

jagran

नया घर खरीदने पर

विदेशों में जब नया घर खरीदा जाता है, तो बड़ी-बड़ी पार्टी के साथ शैंपेन खोला जाता है। लेकिन भारत की बात करें, तो सबसे पहले गृह प्रवेश का  शुभ मुहूर्त निकालकर विधिवत पूजा करते हैं। इसके साथ ही रामायण का पाठ से लेकर सत्य नारायण की कथा की जाती है। इसके बाद ही कहीं पार्टी का नंबर आता है।

jagran

बच्चे को नजर से बचाने के लिए

छोटे बच्चों को नजर से बचाने के लिए विदेशों में ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं। लेकिन भारत की बात करें, तो ऐसे ऐसे उपाय अपनाते हैं कि बस पूछो मत। सिर से लेकर पैर तक काला टीका, गले में हाय पहनना, पैरों में काला धागा से लेकर न जाने किस किस तरह के उपाय माएं आजमाती है, जिससे उनका बच्चा स्वस्थ और खुशहाल रहें।

jagran

नए बर्तन खरीदने पर

विदेशों में तो नए बर्तन आते ही उसे इस्तेमाल करने लगते है। लेकिन जब बात भारतीयों की आती है, तो सबसे पहले मीठी चीज बना कर भगवान को भोग लगाते हैं। इसके बाद ही बर्तन का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं। 

डिस्क्लेमर

''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।''