प्रस्ताव में तत्काल हिंसा समाप्त करने और ’आंग सान सू की’ की रिहाई की मांग

 

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की (फाइल फोटो)

UNSC की अध्यक्षता इस महीने भारत कर रहा है।UNSC की भारतीय अध्यक्षता में म्यांमार पर एक प्रस्ताव पर मतदान हुआ।इसी मौके पर ब्रिटेन ने म्यांमार को लेकर यह प्रस्ताव पेश किया जिस पर वोटिंग कराई गई।UNSC के प्रस्ताव में आंग सान सू की की रिहाई की मांग की है ।

न्यूयॉर्क, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव ने बुधवार (स्थानीय समय) पर म्यांमार के जुंटा से आंग सान सू की और पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट सहित 'सभी मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए कैदियों को तुरंत रिहा करने' का आग्रह किया।

UNSC की भारतीय अध्यक्षता में म्यांमार पर एक प्रस्ताव पर मतदान हुआ। संकल्प ब्रिटेन द्वारा प्रस्तावित किया गया था।

बता दें कि UNSC की अध्यक्षता इस महीने भारत के पास है। इसी मौके पर ब्रिटेन ने म्यांमार को लेकर यह प्रस्ताव पेश किया, जिस पर वोटिंग कराई गई। प्रस्ताव को लेकर यूएनएससी के 15 सदस्यों ने म्यांमार से तुरंत हिंसा रोकने और हिरासत में रखे गए लोगों को छोड़ने की मांग की। वहीं तीन सदस्य- रूस, चीन और भारत इस प्रस्ताव पर वोटिंग में शामिल नहीं हुए।