नई दिल्ली,। Desi Boyz And Omkara Sequel: फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने एक बड़ा एलान किया है। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म देसी बॉयज (Desi Boyz) तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की देसी जोड़ी ने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है।
देसी बॉयज और ओमकारा के सीक्वल की हुई घोषणा
आनंद पंडित ने ट्वीट कर फैंस के साथ देसी बॉयज के सीक्वल और ओमकारा के रीमेक की जानकारी साझा की है। उन्होने लिखा, ''देसी बॉयज' के सीक्वल और 'ओमकारा' के रीमेक का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है। क्रेजी एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए।' इस पोस्ट के बाद फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है। आनंद पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है।
साल 2011 में रिलीज हुई थी देसी बॉयज
देसी बॉयज एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म में संजय दत्त ने कैमियों किया था।
2006 में रिलीज हुई थी ओमकारा
यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु मुख्य किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, बल्कि क्रिटिक से भी फिल्म को दमदार तारीफ मिली थी। बता दें 54वें नेशनल अवार्ड में इस फिल्म को 3 अवार्ड मिले थे। इस फिल्म के लिए सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।
यह भी पढ़ें- Gauahar Khan Video: प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद अवॉर्ड शो में पहुंची गौहर खान, छिपाया बेबी बंप
यह भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2022: जिस फिल्म के लिए तापसी पन्नू बोलने वाली थीं ना, उसी ने दिलवाया बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
भारत
बांग्लादेश
स्टंप्स
यह भी पढ़ें
- RS Bhatti: पदभार के तीसरे दिन ही एक्शन मोड में नए डीजीपी, बड़े अफसरों से लेकर सभी जिलों के थानेदार संग बैठक आज
- नौ माह बाद अमेरिका से लौटे चन्नी को पंजाब पहुंचते ही थमाया समन, 18 जनवरी को अदालत में होंगे पेश
- Ram Setu OTT Release Date: प्राइम वीडियो पर इस दिन से मुफ्त हो जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु
- Filmfare OTT Awards 2022: पंचायत 2, राकेट बॉयज, दसवीं और टब्बर का जलवा, अभिषेक बच्चन और जितेंद्र कुमार विनर
- Phone Bhoot OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंची कटरीना कैफ की 'फोन भूत', जानें- कब और कहां देखें?
- लाजपत नगर हिट एंड रन मामला: न्याय दिलाने में पुलिस हुई सुस्त तो इंसाफ के लिए बेटी ने कसी कमर
- Bigg Boss 16 Nominations: इस हफ्ते चार सदस्यों पर गिरी एलिमिनेशन की गाज, दोस्ती में घोंपा पीठ पर खंजर
- Cirkus: रणवीर सिंह की कॉमेडी 'सर्कस' का सोशल मीडिया पर ऐसा है बज, कल रिलीज हो रही है रोहित शेट्टी की फिल्म
- किराए के इसी मकान में दिलदार के साथ रुबिका ने गुजारे थे दिन, पहले पति से हुई बेटी भी आई थी मां से मिलने