विदेश नहीं जाएंगी जैकलीन फर्नांडिज, दिल्ली कोर्ट से अनुमति वाली अर्जी ली वापस

 

Money Laundering Case: विदेश नहीं जाएंगी जैकलीन फर्नांडिज

Money Laundering Case ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी बहरीन जाने के आग्रह वाली अर्जी वापस ले ली।

नई दिल्ली,डिजिटल डेस्क। ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) आज गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी बहरीन जाने के आग्रह वाली अर्जी वापस ले ली। 

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अपने परिवार के पास बहरीन जाना चाहती थीं। वह 23 दिसंबर 2022 से पांच जनवरी 2023 तक वहां रहना चाहती थीं। अभिनेत्री ने कोर्ट में बहरीन जाने की अनुमति देने को लेकर एक अर्जी दायर की थी।: कोर्ट में हुआ जैकलीन और सुकेश का आमना-सामना, 200 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज का पेशी के दौरान आमना- सामना हुआ था। कोर्ट में दोनों एक-दूसरे से नजरें चुराते दिखे। सुकेश ने आरोप लगाया था कि उसे मंडोली जेल में परेशान किया जा रहा है और उसकी शिकायतें कोर्ट तक नहीं आने दी जा रही हैं।