देश में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर अलर्ट, कोविड में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के निर्यात पर सरकार की नजर

 

देश में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर अलर्ट, कोविड उत्पादों के निर्यात पर सरकार की पैनी नजर
;

चीन के साथ ही विश्व के कई देशों कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों के निर्यात पर सरकार नजर रख रही है।

नई दिल्ली, पीटीआई। चीन के साथ ही विश्व के कई देशों कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों जैसे पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर्स और पैरासिटामोल जैसी कुछ दवाओं के निर्यात पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है। सरकार के इस कदम का उद्देश्य कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद आने वाली संभावित आपातकालीन स्थितियों से निपटना है ।

कोविड उत्पादों का डाटा एकत्रीकरण

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हम इन उत्पादों के निर्यात पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं। हालांकि वर्तमान में स्थितियां चिंताजनक नहीं हैं लेकिन सही फैसला लेने के लिए स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा और इसके लिए हमने रोजाना पीपीई किट्स, सीरिंज, ग्लव्स, रेमिडेसीवीर और पैरासिटामोल जैसी दवाओं और इसके उत्पादों का डाटा एकत्र करना शुरू कर दिया है। बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी के फैलने पर सरकार ने पीपीई किट्स, सेनेटाइजर, ग्लव्स, टेस्टिंग किट्स, सीरिंज, रेमिडेसीवीर और पैरासिटामोल जैसे उत्पादों के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया नए मामालों से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठकें कर चुके हैं। मंगलवार को देश में कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल भी की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि देश को दुनिया में बढ़ते मामलों का देखते हुए सतर्क रहना चाहिए। चीन में पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना कोरोना के हजारों मामले आ रहे हैं।