Coronavirus in India बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो हम जरूर गाइडलाइन जारी करेंगे। लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहेंगे लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है।
जयपुर, एजेंसी। Coronavirus in India: चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। आधिकारिक आंकड़े कम होने के बावजूद सोशल मीडिया में चीन की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। दवाइयों के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है वहीं जबरन लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस के मामलों में और भी इजाफा होने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब भारत भी काफी सतर्क हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर आज दोपहर 12 बातचीत की और कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बता दें कि चीन में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए भारत सरकार भी काफी अलर्ट हो गई है।
राजस्थान सरकार भी हुई सतर्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 21 दिसंबर को देश में मौजूदा कोविड-19 स्थिति और महामारी की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। वहीं सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोविड के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा है।
राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है 'हम सब तैयार हैं। हमने एहतियाती खुराक दी हैं। मॉनिटरिंग और टेस्ट किए जा रहे हैं। हमारे पास टेस्टिंग के लिए संसाधन हैं। अभी तक इक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है जिससे स्थिति और बिगड़े। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो हम जरूर गाइडलाइन जारी करेंगे। लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहेंगे, लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है।'