'उद्धव ठा करे को लेकर पुतिन, बाइडन और किंग चार्ल्स भी कर रहे चर्चा', संजय राउत का वीडियो वायरल


मुंबई, आनलाइन डेस्क। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) अकसर अपनी बातों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूके के किंग चार्ल्स की बात कर रहे हैं। वीडियों में ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि तीनों बड़ी शख्सियत उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की बात कर रहे हैं।

जेलेंस्की भी पूछ रहे उद्धव के बारे में..

राउत अपने इस भाषण में आगे कहते हैं कि पुतिन, बाइडन और चार्ल्स पूछ रहे हैं कि ये उद्धव ठाकरे कौन है जो मोदी से हार नहीं मान रहा है और एकनाथ शिंदे से लड़ रहा है। राउत ने आगे कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी कहा रहे हैं कि पीएम मोदी ने उद्धव से पहले क्यों नहीं मिलवाया।

एकनाथ शिंदे को दिया जवाब

दरअसल, राउत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाख शिंदे के उस बयान का मजाक बना रहे थे जिसमें शिंदे दावा करते हैं कि उनके बारे में बिल क्लिंटन पूछताछ कर रहे थे। शिंदे ने कहा था कि बिल क्लिंटन के साथ रहने वाला एक भारतीय कुछ महीने पहले मेरे पास आया था और उसने मुझे बताया कि बिल क्लिंटन ने उससे पूछा कि एकनाथ शिंदे कौन है। 'बिल क्लिंटन ने उससे पूछा कि एकनाथ शिंदे कितना काम करता है, कब वह खाते होंगे और कब वह सोते हैं।'

पा ने कसा तंज

संजय राउत की वायरल वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, आप बताएं राहुल गांधी या संजय राउत में से किसकी कॉमिक सेंस अच्छी है। प्रीति ने कहा कि वैसे कपिल शर्मा शो के साथ भी प्रतिस्पर्धा चल रही है।