फिजी के नए प्रधानमंत्री बने सित्विनी राबुका, पीएम मोदी ने दी बधाई; कहा- मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं

 


फिजी के नए प्रधानमंत्री बने सित्विनी राबुका
;

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिजी के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका को बधाई दी है मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का उत्सुक हूं।

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिजी के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वे भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर आपको बधाई। मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का उत्सुक हूं।'

सित्विनी राबुका ने प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ

सित्विनी राबुका ने फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ ग्रहण किया। उन्होंने इसका वीडियो भी ट्वीट किया है। सुवा में फिजियन संसद की बैठक में 74 वर्षीय ने मौजूदा फ्रैंक बैनिमारामा पर एक वोट से नामांकन जीता। पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका ने पिछले सप्ताह के करीबी और विवादास्पद चुनाव के बाद दो अन्य पार्टियों के साथ बहुमत गठबंधन बनाकर जीत हासिल की।

फिजी में 35 वर्षों में चार बार हुआ सैन्य तख्तापलट

गुरुवार को सेना और नौसेना के कर्मियों को कथित तौर पर 14 दिसंबर के मतदान के बाद अल्पसंख्यक समूहों को उनके खिलाफ धमकियों से बचाने के लिए बुलाया गया था। फिजी में पिछले 35 वर्षों में चार बार सैन्य तख्तापलट हुआ है। राबुका और बैनीमारामा दोनों ने फिजी के पूर्व नेताओं को बाहर करने में प्रमुख भूमिका निभाई है।