रेहम खान ने तीसरी शादी कर पूर्व पति इमरान खान को चिढ़ाया, कही ये बात

 

इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी शादी कर ली है। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया से की। रेहम ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में मॉडल और अभिनेता मिर्जा बिलाल बेग से विवाह कर लिया है।

पति की भी ये तीसरी शादी

रेहम ने आज ट्विटर पर अपनी शादी की जानकारी देते हुए कहा कि हमने उन्होंने मिर्जा बिलाल से शादी कर ली है। इस निकाह समारोह में रेहम के बेटे भी मौजूद रहे। यूएस बेस्ड कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और पूर्व मॉडल मिर्जा बिलाल बेग की भी यह तीसरी शादी है।

jagran

इमरान खान पर कसा तंज

रेहम ने अपने पोस्ट में पूर्व पति इमरान खान पर भी तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'आखिरकार एक आदमी मिला जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं'। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में रहमान को सफेद गाउन में देखा गया, जबकि उनके 36 वर्षीय पति बिलाल को गुलाबी रंग का सूट पहने देखा गया। इससे पहले उन्होंने दो हाथों की तस्वीर और 'जस्ट मैरिड' शब्दों के साथ पोस्ट कर अपनी शादी की घोषणा की।

Imran Khan से 2015 में की थी शादी

बता दें कि वर्ष 2015 में पाकिस्तानी-ब्रिटिश टेलीविजन पत्रकार रेहम खान ने इमरान खान के साथ जनवरी में अपने इस्लामाबाद घर में शादी की थी, लेकिन दस महीने बाद ही उन्होंने तलाक दे दिया। तलाक के बाद रेहम ने खुलासा किया था कि वह खान की पहली पत्नी जेमिमा की तरह पाकिस्तान में घृणा अभियान का शिकार हुई थीं और इसलिए उनकी शादी बच नहीं पाई।