पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

 

Thu, 22 Dec 2022 03:47 PM (IST) | Manish Negi
LIVE Covid News India: पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

BF 7 Covid variant: चीन के अलावा कई देशों में बढ़े कोरोना के मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। विदेश में कोरोना के प्रसार को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। बुधवार को हुई अहम बैठक के बाद लोगों को मास्क लगाने और कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने की सलाह दी गई है।

HighLights

  1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर टीम 9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
  2. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
  3. पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना से संबंधित स्थिति और देश में संबंधित पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

How Many Cases of Coronavirus in India चीन में कोरोना वायरस के कोहराम के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की स्थिति को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। सरकार की ओर से लोगों को भीड़ में मास्क पहनने और एहतियाती खुराक लेने की सलाह दी गई है। वहीं, राज्य सरकारें भी इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कोरोना को लेकर आपात बैठक करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं, केरल सरकार ने वायरस के संभावित प्रसार को लेकर चेतावनी दी है।

  • Covid-19 की स्थिति पर हमारी नजर

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। हमें अभी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए जहां वे रह रहे हैं।

  • दिल्ली में बीएफ7 का एक भी मामला नहीं

    एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश ने कहा कि यहां ओमिक्रोन के वेरिएंट बीएफ7 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हम तैयार और सतर्क हैं। हमारे पास कोविड के 450 बेड, 50 आईसीयू बेड और अन्य सुविधाएं हैं।

  • Covid-19 पर राजनीति नहीं की: Mansukh Mandaviya

    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में भी कोरोना की स्थिति पर बयान दिया। मांडविया ने कहा कि हमने कोविड पर कोई राजनीति नहीं की है। देशभर के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और चलाए जा रहे हैं। हमने देश में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की समीक्षा की है।

  • राजस्थान में काबू में हालात- Parsadi Lal Meena

    राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा कि हम सब तैयार हैं। हमने एहतियाती खुराक दी हैं। मॉनिटरिंग और टेस्ट किए जा रहे हैं। हमारे पास टेस्टिंग के लिए संसाधन हैं। अभी तक इक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है जिससे स्थिति और बिगड़े।

  • उचित कदम उठा रहे हैं: मनसुख मांडविया

    मनसुख मांडविया ने आगे बताया कि हमने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच करना शुरू कर दिया है। हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं।

  • केंद्र सरकार की सलाह

    त्योहारी और नए साल के मौसम के मद्देनजर राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें।

    2

    राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग

  • राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह

    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ये भी कहा कि कोरोना की वैश्विक स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं और उसी के हिसाब से कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।

  • Mansukh Mandaviya का बयान

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैंभारत में कम हो रहे Coronavirus के केस

  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं।

  • Covid-19 पर स्वास्थ्य मंत्री का लोकसभा में बयान

    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकभा में कोरोना को लेकर बयान दिया है। मांडविया ने कहा कि कोरोना से कई देशों पर असर पड़ा है। चीन, जापान में कोरोना से मौतें बढ़ी हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने साथ मिलकर 220 करोड़ वैक्सीन लगाकर कीर्तिमान हासिल किया है।

  • बूस्टर डोज लगवाएं: Pushkar Singh Dhami

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारा पूरा फोकस है कि सावधानी बरती जाएगी और जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सभी से हमारा अनुरोध है कि बूस्टर डोज लगवाएं। भारत सरकार के जो भी दिशा निर्देश हैं उसके आदेशों के क्रम में हम यहां पर भी कार्रवाई करेंगे।

  • 01:37 PM, 22 Dec 2022

    सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना परीक्षण बढ़ाने को कहा

    यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने अधिकारियों को कोरोना परीक्षण बढ़ाने और भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा है। उन्होंने हर कोरोना पोजिटिव मरीज का जीनोम परीक्षण करने का निर्देश दिया। 

  • स्वास्थ्य मंत्री संसद में देंगे बयान

    कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे।Harshvardhan बोले- मास्क काफी प्रभावी

  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना के मामलों में मास्क काफी प्रभावी है। हमें सभी समय पर सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क पहनने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि ये हमें हवा में मौजूद प्रदूषकों से भी बचाते हैं।Pushkar Singh Dhami ने की उच्च स्तरीय बैठक

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक की।