नई दिल्ली, एएनआई। Piyush Goyal Withdrew His Remarks on Bihar: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने गुरुवार को बिहार को लेकर जो बयान दिया था उसे वापस ले लिया है। मंत्री ने आज राज्यसभा में कहा, "मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं।"
विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन
बिहार को लेकर दिए गए बयान पर सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। इसमें कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई पार्टियों के सांसदों ने हिस्सा लिया था। सांसदों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की थी। गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था, 'ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे।' आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी राज्यसभा में बिहार के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की थी।
आरजेडी सांसद ने लिखा पत्र
आरजेडी सांसद मनोज झा ने उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर मंत्री से माफी मांगने की मांग की थी। झा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी "बिहार के प्रति भारत सरकार के तिरस्कारपूर्ण रवैये को दर्शाती हैं।"
बिहार की अनदेखी की गई
सांसद मनोज झा ने ये भी कहा, "केंद्र सरकारों की तरफ से लंबे समय से बिहार की अनदेखी की गई है और बिहारियों को हमेशा दूसरे दर्जे के नागरिकों के रूप में माना जाता है। हमारे राज्य के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए, बिहार को राष्ट्रीय चिंता और सहानुभूति की जरूरत है, ना कि हमारी स्थिति के प्रति असंवेदनशीलता की।"