घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड कराया। उसके बाद धीरे धीरे वाहनों का आवागमन सुचारू कराया। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि कोहरे की वजह से आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए थे। क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करा कर जाम को खुलवा दिया। सभी लोग अपने अपने वाहन के साथ चले गए।
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की गई जान
मैनाठेर थाना क्षेत्र के चन्दौसी रोड पर नूरपुर के पास रविवार रात गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। मैनाठेर के नूरपुर उर्फ मुहम्मदपुर बस्तौर निवासी दीपक कुमार दिल्ली स्थित एक फर्म में नौकरी करता था। परिवार में पत्नी ऊषा, मां शांति देवी, बड़ी बहन रानी और छोटी बहन बबीता हैं।
स्वजन के अनुसार पांच दिन पहले ही दीपक दिल्ली से घर आया था। रविवार रात करीब आठ बजे वह गागन तिराहे से घर लौट रहा था। तभी नूरपुर के कामिल मार्केट के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारकर कुचल दिया। इस हादसे में दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार में इकलौता था दीपक
सोमवार को अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। दीपक कुमार परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद से मां, पत्नी और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। मैनाठेर थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि बहन बबीता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर अगवानपुर ओवर ब्रिज के पास रविवार रात डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे टेलर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। छजलैट थाना क्षेत्र के बरखेड़ा बसंतपुर उर्फ दयानाथपुर गांव निवासी ओमेश सिंह कपड़े सिलने का काम करता था। सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में निधि बुटीक के सामने वह मशीन रखकर सिलाई का काम करता था। ओमेश के परिवार में दो बड़े भाई अशोक व मुकेश और दो बहनें विमला देवी व विनीता हैं।
एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
भाई अशोक ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे ओमेश गांव के ही अपने दो साथी नन्हे और ओमवीर के साथ बाइक से घर आ रहा था। तभी अगवानपुर रेलवे ओवरब्रिज के आगे आम्रपाली फार्म हाउस के सामने डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ओमेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद ओमेश को मृत घोषित किया। इसके साथ ही अन्य दो को भर्ती करके इलाज किया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।
निजी बस में बैठे-बैठे युवक की गई जान
जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के कस्बा के मोहल्ला चौधरियन निवासी सतीश कुमार कांठ-अमरोहा के लिए चलने वाली निजी बस में बैठकर उमरी चौराहा की तरफ से आ रहे थे। निजी बस कांठ में रेलवे क्रासिंग के पास निजी बस स्टैंड पर आकर रुकी। सभी सवारियों के उतरने के बाद भी युवक बस से नहीं उतरा। इस पर चालक व परिचालक ने जाकर देखा तो युवक मृत अवस्था में सीट पर लेटा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ रामप्रसाद शर्मा निजी बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने शव को बस से उतरवाया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से स्वजन को सूचना दी। इंस्पेक्टर राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलगा।