एंबियंस मॉल के सामने चालक को बंधक बनाकर लूटी फॉर्च्यूनर, विरोध करने पर बदमाशों ने लात-घूंसों से मारा

 

एंबियंस मॉल के सामने चालक को बंधक बनाकर लूटी फॉर्च्यूनर कार, विरोध करने पर बदमाशों ने लात-घूंसों से मारा
;

डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीमें भी बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

एंबियंस मॉल के सामने कर रहे थे इंतजार

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गांव नारायणपुर के रहने वाले राम संजीवन पाल गांव सिकंदरपुर में किराये पर रहते हैं। वह डीएलएफ फेज-दो में रह रहे उद्यमी रितेश धींगड़ा की कार पिछले आठ-नौ महीने से चला रहे हैं। मानेसर में संचालित कंपनी से कुछ लोगों को बुधवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने के बाद एंबियंस मॉल के सामने शाम लगभग पौने सात बजे अपनी मालकिन और उनके बच्चों का इंतजार कर रहे थे।वह गाड़ी साइड करके बाथरूम करने के लिए गए थे। वापस आकर गाड़ी में बैठने के दौरान तीन बदमाश पहुंचे। जब तक वह कुछ समझते तब तक तीनों ने उन्हें दबोच कर गाड़ी की पिछली सीट पर नीचे दबा दिया। फिर उनसे गाड़ी की चाबी, पर्स और मोबाइल छीन लिया। बदमाशों में दो पीछे बैठ गए, जबकि एक ड्राइविंग करने लगा। विरोध करने पर पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने उन्हें लात-घूंसों से मारा।

काफी देर बाद उन्हें पटौदी रोड उतारकर सभी फरार हो गए। एक राहगीर की मदद से वह सबसे पहले पटौदी पुलिस चौकी पहुंचे। फिर उन्हें डीएलएफ फेज-तीन थाने में भेजा गया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धनराज का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है। आसपास जितने भी कैमरे लगे हुए हैं, सभी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।

 गुरुग्राम में New Year के जश्न को लेकर पुलिस ने बनाया सुरक्षा प्लान, MG रोड पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

बदमाशों ने दी सुरक्षा को चुनौती

एंबियंस मॉल के नजदीक पुलिस चौकी है। यही नहीं, मॉल के आसपास हर समय पुलिस राउंड मारती रहती है। पास ही शंकर चौक के नजदीक भी पुलिस की पीसीआर तैनात रहती है। इसके बाद भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

वो घटनाएं जिनसे बढ़ी दिल्ली पुलिस के माथे की शिकन, महिला सुरक्षा को लेकर उठते रहे सवाल

बता दें कि सोमवार को ही गांव चकरपुर के नजदीक बाइक सवार बदमाश एक कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारियों से 24 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। तीन दिन बाद भी बदमाशों की पहचान तक नहीं हो पाई है।