बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण समेत विभिन्न मामलों में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से उनकी पत्नी व भाइयों ने मुलाकात की। इस दौरान पुलिस फोर्ट सतर्क रही। विधायक इरफान सोलंकी कानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर महराजगंज आएं हैं।
महराजगंज, संवाददाता। बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण समेत विभिन्न मामलों में कानपुर से स्थानांतरित होकर महराजगंज जिला कारागार में शिफ्ट हुए कानपुर सीसामऊ के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से शुक्रवार को उनकी पत्नी नसीम सोलंकी और भाई अरशद सोलंकी तथा चचेरे भाई आसिफ सोलंकी ने जेल मैनुअल के हिसाब से मुलाकात की।
यह है पूरा मामला
प्लाट विवाद में आगजनी व फर्जी आधारकार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में जेल में बंद इरफान सोलंकी बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। विधायक इरफान सोलंकी को 21 दिसंबर की देर शाम महराजगंज जिला कारागार स्थानांतरित कर दिया गया है। कानपुर की पुलिस टीम बुधवार की शाम पांच 40 बजे सोलंकी को लेकर जिला कारागार पहुंची थी। सुरक्षा की दृष्टि से महराजगंज जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
सपा कार्यकर्ताओं को देख भावुक हुए सोलंकी
पूर्व सूचना के आधार पर बुधवार की शाम को ही जिला कारागार पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव तस्सौवर हुसैन, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव पहुंचे हुए थे। जैसे ही कानपुर जेल की गाड़िया जेल के गेट पर पहुंची वहां मौजूद कार्यकर्ता इरफान सोलंकी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे थे। इस दौरान इरफान सोलंकी की आंखों से आंसू भी निकलते रहे।
जेल में बंद हैं 874 कैदी
कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच इरफान सोलंकी को जिला कारागार में पहुंचाया गया। वर्तमान में महराजगंज जेल में 874 कैदी बंद हैं। इनमें से नौ विदेशी बंदी हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन हार्डकोर क्रिमिनल भी प्रशासनिक आधार स्थानांतरित होकर महराजगंज जेल आए हैं। इसके अलावा अब विधायक को भी यहां शिफ्ट कर दिया गया है। जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी से नसीम सोलंकी, अरशद सोलंकी तथा आसिफ सोलंकी को जेल मैनुअल के हिसाब से मुलाकात कराई गई है।