न्यूयॉर्क, एपी। अमेरिका के कई राज्य फिलहाल गंभीर बर्फीले तूफान की चपेट में है। अगर न्यूयॉर्क का बफेलो शहर की बात करें तो वह इस समय यहां का तापमान माइनस तक गिर गया है। पिछले तीन दिनों में यहां 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने लोगों को बर्फीली सड़कों से दूर रखने के लिए राज्य और सैन्य पुलिस को भेजा है। उन्हें खास तौर पर बफेलो के प्रवेश द्वारों व प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया है क्योंकि कुछ ड्राइवर शहर के भीतर ड्राइविंग पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहे हैं।
सड़कों पर पड़े हैं बर्फ के ढेर
बताया जा रहा है कि बफेलो की सड़कों पर 6 फुट तक बर्फ के ढेर पड़े हैं, इसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि बफेलो में मंगलवार को 2 इंच (2.5 से 5 सेंटीमीटर) और बर्फ गिर सकती है। इस बीच आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा कि अधिकारी भी सप्ताह के अंत में संभावित बाढ़ को लेकर चिंतित हैं क्योंकि तापमान बढ़ने के बाद बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है।
हवाईअड्डा को करना पड़ा बंद
मौसम विभाग के अनुसार, बफेलो नियाग्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार सुबह 10 बजे तक 49.2 इंच (1.25 मीटर) बर्फ से ढक गया था। इसलिए, मजबूरन सरकार को बुधवार सुबह तक एयरपोर्ट बंद रखना पड़ा। लगभग 3,000 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अमेरिकी उड़ानें मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गईं। बता दें कि बफेलो शहर की आबादी लगभग 2,75,000 है। इस तूफान के कारण स्थानीय लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है।