वन्य जीवों के शिकारियों पर नजर रखने के लिए टीमों का किया गया गठन

 

 

वन्य जीवों के शिकारियों पर नजर रखने के लिए टीमों का किया गया गठन
;

अवैध शिकार न हो इसका रखा जाएगा विशेष ध्यान 

इसके मद्देनजर शिकारी अवैध शिकार की ताक में रहते हैं। अवैध शिकार को रोकने के लिए वन विभाग के ये दल सतर्कता के साथ कार्य करेंगे। गठित निगरानी दल लगातार क्षेत्र की निगरानी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थान पर अवैध शिकार न हो पाए। भटियात वन परिक्षेत्र के तहत गठित टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी भटियात संजीव कुमार के दूरभाष नंबर 94181-02680, टुंडी वन खंड के तहत गठित टीम में डिप्टी रेंजर सुमन कुमार के दूरभाष नंबर 70187-42123, जबकि सिहुंता वन खंड गठित दल में डिप्टी रेंजर अशोक कुमार के दूरभाष नंबर 83528-53816 पर संपर्क किया जा सकता है। मोतला वन खंड के तहत गठित दल में डिप्टी रेंजर कुमार, मोतला वन खंड के तहत गठित दल में डिप्टी रेंजर कुमार के दूरभाष नंबर 70187-42123 तथा गोला वन खंड के तहत गठित दल डिप्टी रेंजर केवल सिंह के दूरभाष नंबर 98162-42389 नंबर पर अवैध शिकार की जानकारी दे सकते हैं।

सर्दियों में वन्य प्राणी करते है निचले क्षेत्रों में पलायन 

सर्दी के मौसम में वन्य प्राणी ऊंचाई वाले क्षेत्रों से निचले क्षेत्रों की ओर पलायन करना शुरू कर देते हैं। शिकारी इन वन्य प्राणियों के शिकार की ताक में रहते हैं। वनमंडल के तहत किसी भी तरह से वन्य प्राणियों का शिकार न हो सके, इसके लिए पांच दलों का गठन किया गया है। लोगों से अपील है कि यदि कोई शिकारी दिखे तो तुरंत विभाग को सूचना दे।-संजीव कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी भटियात।