वित्त मंत्री चीमा ने कहा- मान सरकार में GST से राजस्व में शानदार प्रदर्शन, तकनीक के प्रयोग पर जोर

वित्त मंत्री चीमा ने कहा- मान सरकार में GST से राजस्व में शानदार प्रदर्शन, तकनीक के प्रयोग पर जोर

;

पंजाब के वित्त योजना आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के पहले आठ महीनों के दौरान कराधान विभाग ने पिछले साल के मुकाबले महीना-दर-महीना अपनी कारगुजारी में सुधार किया है।

चंडीगढ़, आनलाइन डेस्क। पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के पहले आठ महीनों के दौरान कराधान विभाग ने पिछले साल के मुकाबले महीना-दर-महीना अपनी कारगुजारी में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल से नवंबर के महीनों के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (GST) से राजस्व वित्तीय वर्ष 2021-22 की इसी समय-सीमा के मुकाबले 24.5 प्रतिशत बढ़ा है।

जीएसटी राजस्व में हुआ सुधार

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 के पहले आठ महीनों के दौरान GST से कुल राजस्व 9612.6 करोड़ रुपए था, जबकि इस साल अप्रैल से नवंबर महीने तक कुल GST कलेक्शन 11967.76 करोड़ रुपए रहा, जिससे 2355.6 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इसी दौरान विभाग द्वारा आम निरीक्षणों के द्वारा ईमानदार करदाताओं को परेशान करने की बजाय तकनीक के प्रयोग पर जोर दिया गया है।

तकनीक पर दिया गया जोर

वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने एनआईसी द्वारा बनाए गए नवीनतम डेटा विश्लेषण टूल, GST प्राइम की सेवाओं का प्रयोग करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्राइम अलग-अलग मापदण्डों पर विशेष डेटा विश्लेषण रिपोर्टें बनाने में मदद करेगा और इन रिपोर्टों के अनुसार अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने करदाताओं के मार्गदर्शन और सुविधा देने के लिए बहुत सी गतिविधियां भी की हैं, जिससे वह अपना कारोबार बढिया तरीके से कर सकें।

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने GSTN एन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध डेटा की निगरानी के लिए स्टेट GST कमिश्नरेट में एक नया टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट (टीआईयू) भी स्थापित करने का फैसला भी इसीलिए किया है, क्योंकि रजिस्टर्ड करदाताओं की सभी सेवाएं और रिटर्न GSTN प्लेटफॉर्म पर डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं और यह बहुत सारा डेटा तैयार कर रहा है।

करदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

नये साल 2023 के दौरान ईमानदार करदाताओं की सुविधा के लिए कराधान विभाग द्वारा अपनाए गए पहल पर हरपाल चीमा ने कहा कि कराधान विभाग द्वारा पहले से ही GST संबंधी करदाताओं के सवालों और मुद्दों को हल करने के लिए वाट्सऐप चैटबोट-कम-हेल्पलाइन नंबर 9160500033 लॉन्च किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति GST के अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानकारी लेने के लिए पंजाबी या अंग्रेजी में इस नंबर पर वाट्सऐप कर सकता है।