हंसिका मोटवानी ने शेयर की हनीमून तस्वीरें
ऑस्ट्रिया में अपने हनीमून का आनंद ले रहीं हंसिका मोटवानी ने एक से बढ़कर एक पोज में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो के जरिये उन्होंने बताया कि वह कैसे टाइम स्पेंड कर रही हैं। उनकी यह तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में हंसिका कभी क्रिसमस ट्री के सामने बैठी पोज देती नजर आईं, तो कभी घूमते हुए क्रिसमस वाइब्स को एंजॉय करती दिखीं। इसके साथ ही हंसिका ने वहां हो रही क्रिसमस की तैयारियों की भी झलक दिखाई।
सोहेल कथुरिया के साथ शेयर की यह तस्वीर
'देशामुद्रू' एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने इन सभी तस्वीरों के बीच सोहेल कथुरिया के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करना नहीं भूलीं। उन्होंने अपने पति के साथ बहुत ही क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं।
हंसिका मोटवानी वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो अगले साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'गार्जियंस', 'माय नेम इज श्रुति', 'पार्टनर' और 'राउडी बेबी' रिलीज हो रही है। यह सभी फिल्में अगले साल जनवरी से जुलाई के बीच रिलीज होंगी।