Jalandhar में आतंकी धमकियों से परेशान शिवसेना नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास


Jalandhar में आतंकी धमकियों से परेशान शिवसेना नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास

जालंधर में शिवसेना नेता सुभाष गोरिया मैं आतंकियों की तरफ से मिल रही धमकियों से परेशान हो परिवार सहित आत्महत्या करने का वीडियो वायरल कर दिया। विडियो वायरल होते ही पुलिस ने सुभाष गोरिया और उसके पूरे परिवार को राउंडअप कर लिया।

जालंधर, संवाद सहयोगी : जालंधर में शिवसेना नेता सुभाष गोरिया मैं आतंकियों की तरफ से मिल रही धमकियों से परेशान हो परिवार सहित आत्महत्या करने का वीडियो वायरल कर दिया। विडियो वायरल होते ही पुलिस ने सुभाष गोरिया और उसके पूरे परिवार को राउंडअप कर लिया। शिवसेना नेता का आरोप था कि उसे बीते कई दिनों से लगातार विदेशी और लोकल नंबरों से धमकी आ रही है।

मामले में पुलिस बेपरवाही दिखाई है 

खुद को आतंकी बताने वाले लोग उसे, उसकी पत्नी को, बच्चों को और भाई को मारने की बात कर रहे हैं। आरोप था कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और पुलिस बेपरवाह बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस का कहना था कि 22 दिसंबर तक आतंकी पकड़े जाएंगे लेकिन अभी कोई कारवाई नहीं की गई और ना ही उनको और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई गई। इसी से परेशान होकर वो आत्महत्या करने लगे थे कि पुलिस उनको साथ ले गई। बाद दुपहर तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसी और के हाथों मरने से अच्छा आत्महत्या कर लेता हूं। 

रिश्तेदारों और परिवार वालों को भी काल पर मिलती है धमकियां 

सुभाष गोरिया का कहना है कि उनको एक ही शख्स हमेशा अलग-अलग नंबरों से कॉल करता है। उन्होंने बताया कि रात के एक-एक डेढ़-डेढ़ बजे प्जोने कर के धमकी देता है। उनके परिवार और उनके करीबियों को भी मारने की धमकी देता है। उनके बच्चों और करीबियों के पास भी धमकी भरी कॉल आते हैं। करीबियों को कॉल करके धमकीयां मिलती है, कि उसे छोड़ दो वरना जान से मार दंगे।