कोरोना को लेकर भारत में बढ़ी चिंता के बीच विशेषज्ञों का दावा, Lockdown की जरूरत नहीं

 

नई दिल्ली, एजेंसी। Lockdown In India: कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इसे लेकर चिंता बढ़ रही है। इसी बीच विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में इस वक्त कोविड के जो हालात हैं, उससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित करने या लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं है लेकिन कुछ देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए मजबूत निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता है। इसके साथ, उन्होंने ये भी कहा है कि नए सिरे से फैल रहे इस कोरोना का प्रभाव अधिक नहीं है और इससे अस्पताल में भर्ती होने की भी संभावना नहीं है। भारत में लोगों को 'हाइब्रिड इम्युनिटी' यानी टीकाकरण का फायदा जरूर होगा।

प्रतिबंधों से फायदा नहीं

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने शुक्रवार को कहा कि, ''कुल मिलाकर, कोविड के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है और भारत फिलहाल अच्छी स्थिति में है। मौजूदा परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित करने या लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत नहीं है। पिछले अनुभव बताते हैं कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाना प्रभावी नहीं है। इसके अलावा ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ7, जो चीन में तेजी से फैल रहा है, हमारे देश में पहले ही पाया जा चुका है।''


टीकाकरण का मिलेगा फायदा

ये पूछे जाने पर कि क्या आने वाले दिनों में लॉकडाउन की आवश्यकता हो सकती है, डॉ गुलेरिया ने कहा कि, ''इस कोविड से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना नहीं है क्योंकि बेहतर टीकाकरण के कारण अधिकांश भारतीय लोगों में पहले से ही इम्युनिटी है। इसलिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं दिखती है।''

सावधानी बरतने की आवश्यकता

वहीं, सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि भारत को चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है लेकिन इस वक्त जो भारत में हालात हैं, उसे देखकर यही लगता है कि लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि, 'कोविड को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। हम वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सुस्त नहीं पड़ सकते हैं क्योंकि महामारी अभी भी खत्म नहीं हुई है।'

रखनी होगी नजर

चिकित्सक व महामारी विशेषज्ञ चंद्रकांत लहरिया ने कहा कि, ''हमने इसे एक साल पहले ओमिक्रॉन वेरिएंट देखा था, इससे पता चलता है कि यात्रा प्रतिबंधों की अब कोई भूमिका नहीं है। दूसरी बात ये है कि भारत में पहले से ही ओमिक्रॉन के 250 से अधिक सब-वेरिएंट हैं। हमें कोविड के सभी वैरिएंट्स पर नजर रखनी होगा।'

कोविड नियमों का करना होगा पालन

वहीं, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि भारत में इस वक्त कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को कोविड से बचने के नियमों का पालन करना चाहिए और इससे प्रभावित लोगों को एहतियाती खुराक लेनी चाहिए।

बता दें कि जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, फ्रांस और चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच, भारत ने कोविड पॉजिटिव सैम्पल्स की निगरानी शुरू कर दी है। इस वक्त चीनी शहर ओमिक्रॉन स्ट्रेन, ज्यादातर बीएफ7 वायरस से प्रभावित हैं, बीजिंग में इसका खास असर देखने को मिल रहा है। बीएफ7 ओमिक्रोन के वेरिएंट बीए.5 का सब वेरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है। इसमें उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है।