कम्यूनिटी फीडबैक के बाद दो पुराने आइकॉनिक फीचर्स के साथ OnePlus करेगा वापसी।

 

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus की खासियत उसके द्वारा यूजर्स को दिए जाने वाले शानदार एक्सपीरियंस है। यह ब्रांड अपने यूजर्स और कम्यूनिटी को आगे रखता है और उनके फीडबैक को अपनाकर नए फीचर्स लाता है। हालांकि, इस बार OnePlus कम्यूनिटी की बात को मानते हुए अपने पुराने आइकॉनिक फीचर्स के साथ वापिस आ रहा है, जिसे आप जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G में देख सकते हैं। यह फोन 7 फरवरी 2023 को दिल्ली में OnePlus Cloud 11 ईवेंट में लॉन्च होगा। खास बात यह है कि 2019 के बाद OnePlus पहली बार कोई फोन ऑफलाइन लॉन्च कर रहा है।

“Cloud 11” अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस की बातें करता है, जो OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 में देखने को मिलेगा। ये प्रोडक्ट्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को “Cloud 9” से “Cloud 11” तक ऊपर ले जाएंगे।

OnePlus 11 5G एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो ब्रांड के फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। साथ ही, कम्यूनिटी के फीडबैक के बाद दो ऐसे फीचर्स वापस लाए जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया था। पहला फीचर है Hasselblad Imaging, जिससे फोटो की क्वालिटी और रेजेल्यूशन बढ़ती है, साथ ही उसमें डिटेलिंग देखने को मिलती है। और दूसरा फीचर है Alert Slider, जो मोड से मोड को सिफ्ट करना आसान बनाता है। इसके अलावा OnePlus 11 5G अपने डिजाइन की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।

दिल्ली में ऑफलाइन होने वाले OnePlus Cloud 11 ईवेंट में OnePlus Buds Pro 2 को भी लॉन्च किया जाएगा। यह ईयरबड्स अपने रिच साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाएगा। इसके माध्यम से यूजर्स क्रिस्टल क्लीयरिटी के साथ क्वालिटी ऑडियो एक्सपीरियंस कर पाएंगे और एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा ले पाएंगे।

स्मार्टफोन के रूप में OnePlus ने यूजर्स के बीच एक अलग पहचान बनाई है। शुरुआत से ही इस ब्रांड ने अपने आकर्षक डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से यूजर्स को प्रभावित किया है। क्वालिटी से समझौता किए बगैर कंपनी ने यूजर्स को ऐसे प्रोडक्ट्स दिए, जिन्होंने स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस दिया है। ऐसे में इस बार का OnePlus का लॉन्च खास है, क्योंकि काफी समय बाद वह अपने प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग ऑफलाइन कर रहा है। इसलिए नए प्रोडक्ट्स OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 के लिए हर कोई एक्साइटेड है।