Pavel Antov की रहस्‍यमयी मौत का गहराया मामला, क्राइम ब्रांच में शुरू की साथी पर्यटकों और टूर गाइड से पूछताछ

 

रुसी पर्यटक पावेल एंटोव और व्लादीमीर बुडेनोव की मौत
;

ओडिशा पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार बंसल ने इस हाइ प्रोफाइल मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा कराए जाने का निर्देश दिया है। क्राइम ब्रांच ने पावेल के टूर गाइड और साथी पर्यटकों से मुख्‍यालय में पूछताछ शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, संबलपुर। रायगढ़ा शहर के साई इंटरनेशनल होटल में 22 और 25 दिसंबर के दिन दो रुसी पर्यटकों की संदिग्ध मौत के मामले में ओडिशा क्राइम ब्रांच की जांच शुरु हो गई है। बुधवार के दिन कटक स्थित क्राइम ब्रांच मुख्यालय में क्राइम ब्रांच के आईजी और एडीजी द्वारा मृतकों के अन्य दो साथी और टूर गाइड से पूछताछ की खबर है।

मृतकों के साथी दंपती और टूर गाइड से पूछताछ

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार के दिन ओडिशा पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार बंसल द्वारा इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा कराए जाने का निर्देश दिए जाने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रायगढ़ा से मृत रुसी पर्यटक व्लादीमीर बुडेनोव और पावेल एंटोव के साथ आए रुसी दंपती मिखाइल तुरोव और पत्नी नतालिया पानासेनका समेत उनके साथ दिल्ली से आए टूर गाइड जितेंद्र सिंह को अपने साथ पाले भुवनेश्वर ले गई और फिर बुधवार के दिन कटक स्थित क्राइम ब्रांच मुख्यालय में उनसे पूछताछ शुरू की गई है।

अपना जन्‍मदिन मनाने भारत आए थे पावेल

गौरतलब है कि रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकार में सांसद पावेल एंटोव अपने बचपन के साथी व्लादीमीर बुड़ेनोव और एक रुसी दंपती के साथ अपना 66वां जन्मदिन मनाने भारत आए थे और ओडिशा चले आए थे, जहां 22 और 25 दिसंबर के दिन क्रमश: बुडेनोव और एंटोव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

पुतिन के कट्टर आलोचक थे पावेल

मालूम हो कि पुतिन के कट्टर आलोचक, रूस के सबसे अमीर सांसद पावेल एंटोव ने जुलाई महीने में यूक्रेन पर रूसी हमलों की आलोचना की थी, जिसके बाद वह सुर्खियों मा गए थे। उन्‍होंने यूक्रेन पर रूस के हमलों का कड़ा विरोध किया था। उनकी मौत पर हिट-जॉब (पैसे देकर मरवाना) का शक भी पैदा हो चुका है।