Tunisha Sharma केस के बाद कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, बहुविवाह के खिलाफ कानून बनाने की मांगFacebook twitter wp K00 Tunisha Sharma Case: तुनीषा शर्मा टीवी एक्ट्रेस है।

 

/
;

Tunisha Sharma Case तुनीषा शर्मा फिल्म और टीवी एक्ट्रेस थी। उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया था। अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पीएम मोदी से बहुविवाह के विरुद्ध कड़ा कानून बनाने की मांग की है।

नई दिल्ली, । Tunisha Sharma Case: कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक 3 पेज का नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने तुनीषा शर्मा के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने मोदी सरकार से निवेदन भी किया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कठोर कानून बनाएं। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। दरअसल तुनीषा शर्मा नामक टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में टीवी के सेट पर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने ऐसा क्यों किया है, इस बात की जांच पुलिस कर रही है।

कंगना रनोट ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक नोट लिखा है

इस बीच कंगना रनोट ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने बहुविवाह और एसिड अटैक पीड़िताओं के खिलाफ अच्छा कानून बनाने की मांग की है। कंगना रनोट ने तुनीषा शर्मा का हैशटैग भी लगाया है। उन्होंने लिखा है, 'एक महिला सबकुछ को झेल सकती है फिर वह प्यार का खोना हो, शादी टूटना हो, रिश्ते हो या कोई और बात हो लेकिन वह उत्पीड़न बर्दास्त नहीं कर सकती। कई लोग महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं। यह मर्डर के समान है।'