तेलंगाना के उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव ने कहा कि 2020 की बाढ़ को ध्यान में रखते हुए हमने लगभग 1000 करोड़ रुपए के साथ सामरिक नाला विकास कार्यक्रम विकसित किया है। इस परियोजना को हम मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लेंगे।
हैदराबाद, एएनआई। तेलंगाना के नगरपालिका प्रशासन एवं शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी तथा उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव ने अगले अप्रैल-मई तक हैदराबाद भारत का पहला शहर होगा जहां शत-प्रतिशत सीवरेज की सुविधा उपलब्ध होगी। केटीआर ने यह बात हैदराबाद के गाचीबोवली में कोठागुड़ा-कोंडापुर फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में कही।
हैदराबाद में सरकार की उपलब्धियां
मंत्री ने हैदराबाद में पूरी हो चुकीं और चल रहीं परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 2020 की बाढ़ को ध्यान में रखते हुए, हमने लगभग 1000 करोड़ रुपए के साथ सामरिक नाला विकास कार्यक्रम विकसित किया है। इस परियोजना को हम मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लेंगे। वहीं अप्रैल-मई तक हैदराबाद भारत का पहला शहर होगा जहां 100 प्रतिशत सीवरेज सुविधाएं होंगी। इसके अलावा हम 3,866 करोड़ रुपए के साथ 31 नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दिसंबर 2022 में हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना और शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 3,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें जैसी सभी परियोजना पर काम कर रहे हैं।
देश में सबसे तेजी से विकसित हो रहा हैदराबाद
केटीआर ने कहा कि 2022 में शैकपेट परियोजना शुरू की गई और 2023 में 263 करोड़ रुपए की लागत से बने कोठागुडा बहुस्तरीय फ्लाईओवर और अंडरपास का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को हैदराबाद के विकास का श्रेय देते हुए कहा कि हैदराबाद आज भारत का सबसे तेज विकसित हो रहा शहर है। उन्होंने कहा हैदराबाद आने के बाद लोग इसका विकास देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्होंने आगे भी प्राथमिकता देने का वादा किया।
सरकार की उपलब्धि के बारे में रामाराव ने कहा कि सरकार ने कृष्णा नदी और कालेश्वरम से पीने का पानी लाने का काम पूरा कर लिया है। इससे आने वाले 50 वर्षों तक पेयजल समस्या नहीं होगी। राज्य में बिजली की समस्या का समाधान कर लिया गया है। SRDP योजना के तहत 8000 करोड़ से अधिक की लगभग 34 परियोजनाएं पूरी की गईं। इस वर्ष इस योजना के तहत 11 और परियोजनाएं पूरी की जाएंगी।