Assam असम के करीमगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ता सांभी कोइरी की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
करीमगंज (असम), एजेंसी। असम के करीमगंज जिले में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। एहतियात के तौर पर जिले के कुछ हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
16 वर्षीय कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या
गौरतब है कि करीमगंज से करीब 50 किलोमीटर दूर लोवाइरपुआ इलाके में 16 वर्षीय सांभू कोइरी की शनिवार शाम हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ये हमला उस वक्त हुआ जब सांभू पड़ोसी जिले हाइलाकांडी में बजरंग दल के तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप से लौट रहा था। हमले में बुरी तरह घायल हुए सांभू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।