16 जनवरी से शुरु होगा दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में AAP और BJP के बीच जोरदार भिडंत के आसार

 


इस शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा।

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र बुलाया है। इस सत्र की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली की विधानसभा की बैठक 16 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। शासन के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ टकराव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र बुलाया है। इस सत्र की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के चौथे भाग की बैठक 16 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी।

शीतकालीन सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल

इस शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। इसे लेकर विपक्ष हंगामा करने का मन बना रहा है। भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि यह जानबूझ कर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मिलने का समय मांग रहे हैं। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा है कि प्रश्नकाल के लिए सवाल लगाए जाने के लिए एक समय निर्धारत है, अगर उससे कम समय के अंदर सदन बुलाया जा रहा है तो प्रश्न काल नहीं हो सकता है। उससे कम समय था, इसलिए प्रश्नकाल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मामले में राजनीति करती है जो ठीक नहीं है।

इस दिन होगी बैठक

विधानसभा की बैठक 16, 17 और 18 जनवरी के लिए निर्धारित की गई है। कार्य की अनिवार्यता के मद्देनजर सदन की बैठक को बढ़ाया भी जा सकता है।विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार सदस्यों को नियम 280 के तहत सदन में मुद्दा उठाने के लिए नोटिस देने की अनुमति होगी। सूत्रों ने कहा कि इस दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच जोरदार भिडंत होने की संभावना है। साथ सत्र में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक के दौरान हुए हंगामे के मुद्दे और इसमें उपराज्यपाल की भूमिका पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है।

इस दौरान सभी विधायकों को विशेष सलाह दी गई है कि वे मौजूदा कोविड-19 को देखते हुए सदन में फेस मास्क पहनकर आएं। वहीं इस सत्र में भाजपा द्वारा आप सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी। तो कंझावला कांड के मददेनजर महिला सुरक्षा के मुददे पर जोरदार बहस होगी।