सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची नोरा, दर्ज कराए बयान

 


सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची नोरा, बयान होंगे दर्ज

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के आर्थिक अपराध शाखा के मामले में शुक्रवार को अभिनेत्री नोरा फतेही पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज कराने आईं। महानगर दंडाधिकारी आकृति महेंद्रू के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए।

नई दिल्ली,संवाददाता। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के आर्थिक अपराध शाखा के मामले में शुक्रवार को अभिनेत्री नोरा फतेही पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची। महानगर दंडाधिकारी आकृति महेंद्रू के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए।

अभिनेत्री नोरा फतेही ने शुक्रवार को 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में गवाह के तौर पर दिल्ली की एक अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। जिसमें कथित धोखेबाज सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज भी शामिल हैं, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। फतेही इससे पहले ईओडब्ल्यू के सामने भी पेश हुईं थी।