भारत जोड़ो यात्रा के समापन मौके पर 21 दलों को कांग्रेस ने भेजे न्यौते, केजरीवाल-केसीआर को नहीं किया आमंत्रित

 


 नई दिल्ली। राहुल गांधी की बहुचर्चित कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के 30 जनवरी को श्रीनगर में समापन में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। खरगे ने इसमें शामिल होने के लिए ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, मायावती, लालू प्रसाद-तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, शरद पवार, स्टालिन से लेकर फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे विपक्षी खेमे के प्रमुख नेताओं को न्यौता भेजा है।

कई नेताओं को नहीं मिला आमंत्रण

लेकिन दिलचस्प यह है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति को यात्रा समापन समारोह में शामिल होने का न्यौता नहीं भेजा है। एएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से लगातार दूरी रख रही कांग्रेस का उनको निमंत्रण नहीं भेजना अस्वाभाविक नहीं है। लेकिन औवेसी के साथ-साथ अब एआइयूडीएफ के नेता बदरूद्दीन अजमल को भी कांग्रेस ने विपक्षी गोलबंदी की अपनी सूची से बाहर रखने का संदेश देते हुए भारत यात्रा के समापन का न्यौता नहीं दिया है।

21 दलों को मिला निमंत्रण

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा पंजाब पहुंचने तक विपक्षी खेमे के साथ ही राजनीतिक विमर्श में अपनी सरगर्मी से जगह बना चुकी है। इस लिहाज से श्रीनगर के समापन मौके की विपक्ष की सियासत के लिहाज से काफी अहमियत है और ऐसे में खरगे ने जिन 21 दलों के नेताओं को न्यौता भेजा है वह काफी हद तक भविष्य में विपक्ष को गोलंबद करने की शुरुआती तस्वीर का संकेत देता है।

जयराम रमेश ने दी जानकारी

कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर 21 समान विचाराधारा वाले दलों के अध्यक्षों को खरगे की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए गए न्यौते की जानकारी दी। इसमें खरगे ने इन नेताओं से कहा है कि उनकी उपस्थिति यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा के संदेश को मजबूत करेगी। श्रीनगर में 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने इसी दिन नफरत और हिंसा की विचाराधारा के खिलाफ अथक संघर्ष में अपने जीवन का बलिदान किया था।

आप को लेकर क्या है कांग्रेस का रुख

कांग्रेस ने जिन नेताओं को न्यौता भेजा गया है उनके नाम का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। लेकिन पार्टी सूत्रों ने पुष्टि कि आम आदमी पार्टी, जेडीएस, भारत राष्ट्र समिति के साथ-साथ ओवैसी और अजमल को श्रीनगर में आने का न्यौता नहीं भेजा गया है। संसद के बीते शीत सत्र में सरकार की घेरेबंदी के लिए नेता विपक्ष के नाते खरगे की बुलाई बैठक में आप विपक्षी दलों के साथ कई मौकों पर शामिल हुई। लेकिन इसके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा के सबसे बड़े विपक्षी शो के लिए आप को नहीं बुलाने के कांग्रेस के रूख से साफ है कि वह आम आदमी पार्टी के साथ ही जेडीएस और चंद्रशेखर राव से फिलहाल दूरी बना कर चलने के पक्ष में है।

केसीआर के खिलाफ कांग्रेस का बिगुल

तेलंगाना में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान ही केसीआर को सत्ता से बाहर करने का बिगुल बजा दिया था तो कर्नाटक में जेडीएस को कांग्रेस भाजपा की बी टीम साबित करने में जुटी है। औवेसी के खिलाफ कांग्रेस तो लंबे अर्से से मुखर है मगर असम विधानसभा चुनाव में अजमल की पार्टी से गठबंधन से हुए नुकसान के बाद कांग्रेस उनसे दूरी बनाने में ही भलाई समझ रही है। खरगे ने श्रीनगर में राहुल की यात्रा में शामिल होने के लिए जिन दलों के प्रमुखों को न्यौता भेजा है उसमें तृणमूल कांग्रेस, सपा , बसपा, जदयू, राजद, द्रमुक, झामुमो, शिवसेना, तेलगू देशम, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, माकपा, भाकपा, आरएसपी, आरएलएसपी, हम, एमडीएमके, वीसीके, आइयूएमएल और केएसएस पार्टी के नेता शामिल हैं।

शरद यादव को विशेष आमंत्रण

इसमें खास बात यह है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ उनके पुत्र तेजस्वी यादव और फारूख अब्दुल्ला के साथ बेटे उमर अब्दुल्ला को भी न्योता भेजा गया है। वहीं वरिष्ठ नेता शरद यादव को भी विशेष रुप से श्रीनगर आने का आमंत्रण भेजा गया है। खरगे ने अपने न्यौते में कहा है कि इस समय जब देश में लोगों के मुद्दों से जनता का ध्यान व्यवस्थित रूप से हटाया जा रहा है तब भारत जोड़ो यात्रा एक शक्तिशाली आवाज के रूप में उभरी है और उन सबकी भागीदारी इसके संदेश को और मजबूत करेंगे।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image