Delhi News मालवीय नगर इलाके में एक फुट ओवरब्रिज की लिफ्ट और दीवारों के बीच में फंस कर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लिफ्ट से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली, संवाददाता। Delhi News: दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में अरविंदो मार्ग पर एक फुट ओवरब्रिज की लिफ्ट और उसकी दीवारों के बीच में फंस कर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को मौके से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे पीसीआर काल के माध्यम से कुछ छात्रों के लिफ्ट में फंसने की सूचना मिली। कालर ने पुलिस को बताया कि वे कुछ छात्र हैं जो है लिफ्ट में चढ़कर ओवरब्रिज पर जा रहे थे कि तभी लिफ्ट खराब हो गई। इससे वे लोग लिफ्ट में फंस गए हैं और लिफ्ट का एक गेट भी टूट गया है।
3 छात्रों को सुरक्षित निकाला
पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दिल्ली आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी और दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। लिफ्ट के अंदर से तीन छात्रों को सुरक्षित निकालकर बचा लिया गया। मौके की छानबीन के दौरान फुट ओवर ब्रिज वाले तल पर लिफ्ट के प्रवेश द्वार पर लिफ्ट और उसकी दीवार के बीच में एक 25 वर्षीय लावारिस व्यक्ति फंसा पाया गया। साथ ही लिफ्ट के प्रवेश द्वार के पास लगा एक ओर का पैनल गायब था।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि लावारिस व्यक्ति गलती से लिफ्ट मशीन और उसके दीवारों के बीच में टूटे पैनल के माध्यम से प्रवेश कर गया और जब लिफ्ट मशीन को नीचे से ऊपर जाने के लिए कमांड दिया गया तो फुट ओवर ब्रिज वाले तल पर लिफ्ट और उसकी दीवारों के बीच फंसे लावारिस व्यक्ति की वजह से लिफ्ट रुक गई।
पोस्टमार्टम को भेजा शव
पीडब्ल्यूडी और दिल्ली आपदा प्रबंधन (डीडीएमए) की मदद से युवक के शव को मौके से हटा दिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने युवक के शव की पहचान की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।