जल्द जाम मुक्त होगा नजफगढ़, 4.8 किमी के एलिवेटेड कॉरिडोर को मिली मंजूरी

 


4.8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर (Najafgarh Corridor) बनने से नजफगढ़ जाम मुक्त हो सकेगा। इससे दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा करने वालों का समय भी आधा रह जाएगा। इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई साल से काम चल रहा है।

नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ को जाममुक्त करने के लिए वहां 4.8 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए प्रस्ताव पर काम तेज करने के लिए कहा है। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की करीब 200 कालोनियों के हजारों लोगों से लेकर हरियाणा तक के लोगों को लाभ मिलेगा। इससे नजफगढ़ में जाम नहीं लगेगा।

इसके साथ ही दिल्ली और हरियाणा के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नजफगढ़ से विधायक व दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत व पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों के साथ बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने मंत्री के समझ प्रस्ताव का रोडमैप रखा।

इसमें बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद फिरनी रोड, कापसहेड़ा रोड, ढासा रोड, बहादुरगढ़ रोड व नांगलोई रोड पर चलने वाले वाहन इस एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे और उन्हें लंबे यातायात जाम से निजात मिलेगी। नजफगढ़-फिरनी रोड दिल्ली और हरियाणा के बीच आने-जाने वाले मुख्य मार्गों में से एक है। यहां व्यस्त समय के दौरान भारी जाम हो जाता है।

इस नए एलिवेटेड कॉरिडोर के पूरा हो जाने के बाद वाहनों को दिल्ली से हरियाणा के बहादुरगढ़, झज्जर आदि क्षेत्रों में आने-जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। वे एलिवेटेड कॉरिडोर का उपयोग कर अपना समय बचा पाएंगे। इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई साल से काम चल रहा है। अब इसे धरातल पर उतारा जा रहा है।

दिल्ली से हरियाणा की यात्रा करने वालों का बचेगा समय

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह परियोजना नजफगढ़ से बहादुरगढ़, झज्जर व पड़ोसी राज्यों के अन्य हिस्सों से आने-जाने वालों के लिए वरदान साबित होगी। एलिवेटेड कॉरिडोर एक और मील का पत्थर होगा, जो नजफगढ़ क्षेत्र के जाम को कम करने में मदद करेगा। इससे दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा करने वालों का समय भी आधा रह जाएगा।

एलिवेटेड रोड की विशेषताएं

  • 200 से अधिक कालोनियों के लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी
  • दिल्ली से हरियाणा आने-जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा
  • वन-वे कैरिज-वे के साथ एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए कुल सात रैंप होंगे।

इन्हें मिलेगा लाभ

नजफगढ़, प्रेम नगर, न्यू गोपाल नगर, गोपाल नगर एक्सटेंशन, लोकेश पार्क कालोनी के लोगों के अलावा फिरनी रोड, कापसहेड़ा रोड, ढासा रोड, बहादुरगढ़ रोड व नांगलोई रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को इस कॉरिडोर का लाभ मिलेगा।