
India vs Sri Lanka 3rd Odi Live score: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 2-0 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी।
HighLights
नई दिल्ली, Ind vs SL 3rd ODI Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है, जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर करुणारत्ने की गेंद पर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है जबकि हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा।