दंपती का झगड़ा शांत कराने गए 82 साल के चाचा की लाठी-डंडे से पीटकर हत्‍या, आरोपी भतीजा फरार

 


चाचा राजेन्द्र राउत (82 वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्याकर दी गई।

Bihar News कादिरगंज थाना अंतर्गत हरला गांव में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को खत्म कराने गए चाचा राजेन्द्र राउत (82 वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्याकर दी गई। घटना के बाद आरोपित भतीजा धर्मेंद्र राउत घर बंद कर फरार हो गया। (फोटो- जागरण)

धनरुआ, संवाद सूत्रकादिरगंज थाना अंतर्गत हरला गांव में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को खत्म कराने गए चाचा राजेन्द्र राउत (82 वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्याकर दी गई। घटना के बाद आरोपित भतीजा धर्मेंद्र राउत घर बंद कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, स्व. जुगेशर राउत का छोटा पुत्र लरेंद्र राउत और उसकी पत्नी गुरुवार की सुबह तीन बजे से आपस में मारपीट कर रहे थे। सुबह-सुबह शोर-शराबा सुनकर वृद्ध राजेन्द्र राउत झगड़ा खत्म कराने पहुंच गए। इसी दौरान लरेंद्र राउत के बड़े भाई धर्मेंद्र राउत ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे राजेंद्र राउत की मौके पर ही मौत हो गई। राजेन्द्र राउत व स्व जुगेशर राउत दोनों आपस में सहोदर भाई थे। धर्मेंद्र राजेंद्र राउत का भतीजा है। 

आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद है। पति-पत्नी के बीच हर दिन गाली-गलौज और मारपीट होती थी। इससे राजेंद्र राउत परेशान रहते थे। वे अपने भतीजे लरेंद्र को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन विवाद घटने के बजाए बढ़ गया था। सुबह तीन बजे से ही दोनों के बीच लरेंद्र और पत्नी के बीच मारपीट हो रही थी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेंद्र राउत का पुत्र दूसरे प्रदेश में काम को लेकर बाहर रहता है। उसके आने के बाद ही प्राथमिकी होगी। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।