AAP को 163.62 करोड़ की वसूली का नोटिस, 10 दिनों के अंदर करना होगा भु Google News गतान

 

Delhi Politics: AAP को 163.62 करोड़ की वसूली का नोटिस, 10 दिनों के अंदर करना होगा भुगतान

राजनीतिक विज्ञापनों के लिए सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 163.62 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। राशि का भुगतान 10 दिनों के भीतर करना होगा।

 नई दिल्ली,  संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित उसके राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 163.62 करोड़ रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया था, उसके लगभग एक महीने बाद यह नया मामला सामने आया है।सूत्रों ने कहा कि सूचना और प्रचार निदेशालय (डीआइपी) द्वारा जारी वसूली नोटिस में राशि पर ब्याज भी शामिल है और दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी के लिए 10 दिनों के भीतर पूरी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है।

एक सूत्र ने कहा कि अगर आप संयोजक ऐसा करने में विफल रहते हैं तो दिल्ली एलजी के पहले के आदेश के अनुसार पार्टी की संपत्तियों की कुर्की सहित सभी कानूनी कार्रवाई समयबद्ध तरीके से की जाएगी। दिल्ली सरकार या आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।