पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि भारतीय मानसिकता पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति को रोकने की थी। रमीज राजा ने कहा “दुर्भाग्य से भारत के साथ जो हो रहा है वह यह है कि वहां पर भाजपा की मानसिकता है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने एक बार फिर बीसीसीआई को लेकर विवादित बायन दिया है। रमीज राजा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीजेपी है। रमीज राजा ने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान ये बतातें कहीं।
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि, भारतीय मानसिकता पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति को रोकने की थी। रमीज राजा ने कहा, “दुर्भाग्य से भारत के साथ जो हो रहा है वह यह है कि वहां पर भाजपा की मानसिकता है। जिन संपत्तियों की मैंने घोषणा की थी, चाहे वह PJL हो या पाकिस्तान महिला लीग, ऐसा इसलिए किया गया था ताकि हम अपनी खुद की पैसा बनाने वाली संपत्ति बना सकें जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फंड करेगी, जो हमें आईसीसी की फंडिंग से दूर ले जाएगी।”
पाकिस्तान को हाशिये पर डालने की कोशिश
इसके बाद उन्होंने कहा, “हमारी स्वतंत्रता से समझौता किया जाता है क्योंकि आईसीसी के अधिकांश संसाधन भारत में बनाए जाते हैं। अगर भारत की मानसिकता पाकिस्तान को हाशिये पर डालने की है तो हम न इधर के रहेंगे न उधर के। राजा ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात की थी और उन्हें ICC में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए कहा था जिससे संगठन पैसे के दबाव में नहीं झुकेगा।”
एशिया कप को लेकर छिड़ा था विवाद
बता दें कि, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप 2023 को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में प्रस्तावित है। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारत उसमें हिस्सा नहीं लेगा।
वहीं जय शाह के बयान के बाद तत्कालीन पीसीबी रमीज राजा ने इसका विरोध करते हुए पाकिस्तान को एक दिवसीय विश्व कप से बाहर रखने के बात कही थी। दरअसल, 2023 का एकदिवसीय विश्व कप भारत में होना है। ऐसे में दोनों देशों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है।